BPSC TRE 3.O Paper Leak: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, 5 लाख से अधिक आवेदन, अब क्या होगा आगे?
BPSC TRE 3.O Paper Leak: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 15 मार्च को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया था. आर्थिक अपराध इकाई की जांच में पता चला कि पेपर तो 13 और 14 मार्च को ही लीक हो गया था. इस मामले में अब तक 266 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.
बीपीएससी की तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए 86 हजार 474 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है. रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 5 लाख 81 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं. इसमें एक लाख से अधिक आवेदन तो पांचवीं कक्षा के लिए हैं.
BPSC TRE 3.0 : बिहार में शिक्षकों की वैकेंसी
पहली से पांचवीं कक्षा तक-28026
छठीं से आठवीं कक्षा तक-19057
नौवीं से दसवीं कक्षा तक-17018
11वीं से 12वीं कक्षा तक-22373
कुल कितनी वैकेंसी- 86474
फिर कब होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा ?
बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि अब आगे क्या होगा ? शिक्षक भर्ती परीक्षा अब दोबारा कब आयोजित की जाएगी. माना जा रहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही परीक्षा की नई तिथि घोषित करेगा. हालांकि बीपीएससी ने अभी इस बारे में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.