LIC Axis Bank Credit Card Apply Through CSC Digital Seva Portal

LIC Axis Bank Credit Card Apply Through CSC Digital Seva Portal

Table of Contents

Good News For CSC VLE !

Enjoy Life time Free LIC Axis Credit Card

LIC Axis Bank Credit Card Apply Through CSC Digital Seva Portal  Now LIC Axis Bank Credit card Service is enabled for all CSC VLE’s at loan   CSC vle can now help customers apply either for LIC Axis Bank Signature or Platinum Credit Card based on their requirement through Digital Seva Portal. LIC Axis Bank Credit Card service is now available on the Digital Seva Portal. These cards do not have any hidden charges as there is no joining or yearly fee. So what are you still waiting for? Refer your customer and earn commission. LIC Axis Bank Credit Card service available on Digital Seva Portal is available to all VLEs. The good thing is that the CSC VLE will get Rs. 750/- as commission for every lead conversion.

Details and Benifits of LIC Axis Credit Card :-

VLEs can Generate two types of LIC Axis Credit Cards.
  1. LIC Axis Bank Signature Credit Card
  2. LIC Axis Bank Platinu Credit Card

LIC Axis Bank Signature Credit Card:-

  • Joining Fees – Rs. 0 – Only
  • Annual Fees – Rs. 0 – Only
Earn 2 Reward Points for every Rs. 100 spent on LIC Premium payment and foreign currency transactions and 1 Reward point for every Rs. 100 spent on all other transactions except fuel, wallet load and EMI conversions. (Value of One Reward Points Rs. 1/-)
Enjoy 8 complimentary lounge visits per calendar year at select domestic airports.
1% fuel surcharge waiver on fuel purchase at all fuel stations across India (Valid on transaction between Rs. 400 to Rs. 4000 Maximum monthly benefit up to Rs. 400)

LIC Axis Bank Platinu Credit Card:-

  • Joining Fees – Rs. 0 – Only
  • Annual Fees – Rs. 0 – Only
Earn 2 Reward Points for every Rs. 100 spent on LIC Premium payment and foreign currency transactions and 1 Reward point for every Rs. 100 spent on all other transactions except fuel, wallet load and EMI conversions Value of One Reward Points Rs. 0.75/-)
1% fuel surcharge waiver on fuel purchase at all fuel stations across India (Valid on transaction between Rs. 400 to Rs. 4000 Maximum monthly benefit up to Rs. 400)

Axis Bank Credit Card Lead Generation Process:-

VLEs can Generate two types of LIC Axis Credit Cards.
  1. LIC Axis Bank Signature Credit Card
  2. LIC Axis Bank Platinu Credit Card
  • CSC VLE must use their credentials to access the Digital Seva Portal.
  • Search Loan Bazar in search Box and go to the Loan Bazar Portal.
  • Select LIC CARDS from the Credit Card section and enter your customer information.
  • Post successful submission, bank will send card at registered address.
  • VLE commission is 750/- INR* Per leads conversion.

GO TO LOAN BAZAR PAGE

 

 CSC Se Ayushman Card Download Kaise Kare | Ayushman Card Download Kaise Kare 2024 | Download Ayushman Card Online

Thank You!

Rojgar Hami Yojana Applciation : महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना Rojgar Hami Yojana Applciation

Rojgar Hami Yojana Applciation- महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करने हेतु महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना को शुरू किया गया है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार नागरिकों को एक साल में 100 दिनों का गारंटी रोजगार प्रदान किया जाता है। इस योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा 2005 में शुरू किया गया था। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2008 में इस योजना को पूरे देश में लागू कर दिया गया। महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के 15 दिन के बाद ही आवेदक को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

Maharashtra Rojgar Hami Yojana 2024

अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है और इस योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Maharashtra Rojgar Hami Yojana से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

अब सिर्फ 14 दिनों के भीतर मिलेगा 3 लाख तक लोन KCC के तहत, यहाँ से करे अभी अप्लाई

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना को राज्य में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार नागरिकों को जो शारीरिक रूप से कार्य करने में सक्षम है उन्हें 1 वर्ष में 100 दिन का गारंटी रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। ताकि बिना किसी समस्या के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को उनके निवास स्थान के पास ही रोजगार प्राप्त हो सके। रोजगार हमी योजना को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना (MNREGA) के नाम से भी जाना जाता है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। राज्य के इच्छुक बेरोजगार नागरिक इस योजना के अंतर्गत बिना सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाए। घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना के बारे में जानकारी

 

योजना का नाम Maharashtra Rojgar Hami Yojana
शुरू की गई महाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना
राज्य महाराष्ट्र
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://egs.mahaonline.gov.in/

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना के अंतर्गत शामिल अधिकारी व मंत्रालय

चुटकियों में करें आधार से लिंक मोबाइल नंबर

  • मेट्स
  • क्लार्क
  • जूनियर इंजीनियर
  • ग्राम पंचायत
  • कार्यक्रम अधिकारी
  • ग्राम रोजगार सहायक
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय
  • तकनीकी सहायक
  • राज्य रोजगार गारंटी परिषद
  • केंद्र रोजगार गारंटी परिषद
  • पंचायत विकास अधिकारी

Rojgar Hami Yojana के तहत दिए जाने वाले रोजगार

महाराष्ट्र सरकार द्वारा रोजगार हमी योजना के अंतर्गत आवेदकों की योग्यता अनुसार रोजगार प्रदान किए जाते हैं। विकलांग व्यक्तियों को हमी योजना के अंतर्गत निम्नलिखित रोजगार दिए जाएंगे।

  • सामान ढोना
  • पत्थर ढोना
  • कुंवा बनाना
  • पेड़-पौधे लगाना
  • तालाब की सफाई करना
  • अधिकारियो के बच्चे की देखभाल करना
  • भवन निर्माण के लिए सामग्री बनाना
  • काम में लग्र नागरिकों को पानी लगाना
  • सिंचाई हेतु खुदाई करना
  • गलियों की नाली की सफाई और
  • सड़कों की सफाई करना

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा Maharashtra Rojgar Hami Yojana को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा बेरोजगार नागरिकों को जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत बेरोजगार युवा नागरिकों को 100 दिन का गारंटी रोजगार दिया जाता है।
  • यह योजना बेरोजगार नागरिक को रोजगार प्रदान कर राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम करेगी।
  • रोजगार हमी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध होने से इधर-उधर कार्यालय के चक्कर लगाए बिना ही घर बैठे आवेदन किया जा सकता है। इसे युवाओं के समय और पैसों की बचत होगी।
  • इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त कर बेरोजगार नागरिक आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे।

 

 

व्हाट्सअप ग्रुप जॉईन करने के लिए पर क्लिक करे

PM Kisan Yojana 17th Installment 2024

PM Kisan Yojana 17th Installment 2024

PM Kisan Yojana 17th Installment 2024: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है! तो आप सभी के लिए जरूरी जानकारी है! क्योंकि अब बहुत सारे ऐसे किसान है! जिनको अब Pm Kisan 17th Installment नहीं दिया जाएगा! आज के इस आर्टिकल हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी लाभार्थियों में से किन किसान भाइयों को 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं!

PM Kisan Yojana 2024

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान भाइयों को 4-4 महीने पर 2-2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है! किसान भाई जिसका उपयोग किसान खाद, बीज खरीदने के साथ खेती से संबंधित काम में कर सकते है!

 

यह भी देखें : How To Link Aadhaar Card to LPG Gas Connection 2024 | Indane Gas Aadhaar Link Online

 

अब इन किसानों को नहीं मिलेगी 17वीं किस्त

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सरकारी कर्मी, पेंशन पाने वाले, इनकम टैक्स भरने वाले किसानों को नहीं दिया जाएगा!
  • एक ही घर में पति और पत्नी में से किसी एक को ही इस योजना का लाभ मिलेगा! इसी को देखते हुए बीते 2 साल में कई किसानों की यह राशि रोक दी गई थी!
  • प्रखंड के करीब 100 किसानों को इसके लिए नोटिस भी जारी की गई थी! जिसके बाद में जाँच के दौरान 22 अपात्र किसानों से राशि की वसूली की गई!
  • कुछ किसानों ने इसकी राशि को लेना बंद कर दिया पर अभी भी इसके लाभुकों की संख्या 12000 से अधिक है! जिसमे प्रति वर्ष किसानों की संख्या में इजाफा हो रहा है! और इसमें करीब 5 सौ किसान और बढ़ गए है!

PM Kisan Status Beneficiary Status Check 2024

  • सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!

  • Home Page पर Former Corner अनुभाग पर जाना होगा!
  • इसके बाद Know Your Status पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद अपना PM Kisan Registration Number और Captcha Code दर्ज करें! और फिर Get Data बटन पर Click करना होगा!
  • अब आपके सामने Pm Kisan की लाभार्थी स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी!

यह भी देखें: https://mahafarama.in/aadhar-card-me-mobile-number-kaise-link-kare-online-2024/

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare Online 2024

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare Online 2024 | Mobile Number Link To Aadhar Card Online

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare Online 2024: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि UIDAI की Official Website के अनुसार अगर आप Update के लिए Online Self Service Update Portal का उपयोग कर रहे है! तो आपका Mobile Number आधार के साथ रजिस्टर होना चाहिए! अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है! तो आप सहायक दस्तावेजों के साथ स्थायी नामांकन केंद्र जा सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है!

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है! या आप अपने आधार कार्ड में लगे मोबाइल नंबर को बदलना चाहते है! तो आप सभी के लिए यह आर्टिकल लाभकारी होने वाला है! क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है! कि किस प्रकार से मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कर सकते है! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक कर सकते है!

चुटकियों में करें आधार से लिंक मोबाइल नंबर

आज के समय में आधार से जुड़े फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं। इस कारण से आपको हमेशा अपने आधार में लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट और वेरिफाई करते रहना चाहिए, जिससे कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल न हो। वहीं, कोई भी गतिविधि होने पर आपको तुरंत अलर्ट मिल जाए! आधार को वेरिफाई करने के काफी सारे फायदे हैं। इसके जरिए कोई भी नागरिक पता लगा सकता है कि कौन-सा मोबाइल और ईमेल आईडी आधार से लिंक है। आधार वेरिफाई के जरिए सही ईमेल और मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं! Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare Online 2024

  • SSUP के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा होती थी! लेकिन अब इस सुविधा को बंद कर दिया गया है! अब आवेदक को आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड या अपडेट करने के लिए आधार एनरोलमेंट / अपडेट सेंटर जाना पड़ता है!
  • Aadhaar Enrollment / Update Center का पता जानने के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ!
  • आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरें!
  • आधार कार्ड में जिस मोबाइल नंबर को अपडेट करना है! वह नंबर दर्ज करें!
  • Form जमा करें और वेरिफिकेशन के लिए अपना बायोमेट्रिक्स प्रदान करें!
  • एग्जीक्यूटिव आपको एक रसीद देगा!
  • रसीद में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होता है!
  • URN का उपयोग करके आधार अपडेट स्टेटस को टैक किया जा सकता है!
  • आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको दूसरा आधार कार्ड लेने की जरूरत नहीं है!
  • जैसे ही आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ Register हो जाएगा! आपके नंबर पर आधार के OTP आने लगेंगे! जिनके माध्यम से आप विभिन्न सुविधाओं का लाभ ले सकते है!
  • साथ ही आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी आधार का अपडेट स्टेटस देख सकते है!

यह भी देखें: https://mahafarama.in/csc-pm-vishwakarma-check-status-online-kaise-dekhe/

Aadhaar Document Update

Aadhaar Document Update

Is your Aadhaar more than 10 years old? And you have never updated Aadhaar in these 10 years. UIDAI gave this important advice on this | क्या आपका आधार 10 वर्ष से अधिक पुराना है ? और आपने आधार को इन 10 वर्षों में कभी अपडेट भी नहीं करवाया है, इसपर UIDAI ने दी महत्वपूर्ण ये सलाह

Aadhaar Document Update 10 Years old aadhar card document required to be updated | 10 साल पुराने आधार कार्ड का दस्तावेज अपडेट करना आवश्यक

आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट | UIDAI ने दी ये महत्वपूर्ण सलाह:-

ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था और उसके बाद इन 10 वर्षों में कभी अपडेट भी नहीं करवाया है, ऐसे व्यक्ति से यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया है। जिन लोगो ने अपने आधार को 10 वर्षो के भीतर आधार में 1 भी बार अपडेट करवाए है उन्हें आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करना आवश्यक नहीं है।  

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा आधार नंबर  का उपयोग अनेको सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने में किया जाता है, इसके लिए आधार कार्ड को नवीनतम विवरण के साथ अपडेट करना होगा, ताकि आधार सत्यापन में असुविधा न हो।  वर्तमान में केंद्र और सभी राज्यों की करीब एक हजार योजनाओं में आधार जरुरी है। आधार कार्ड को ऑनलाइन के साथ-साथ आप केंद्र पर जाकर भी अपडेट कर सकते है इसके लिए आपको 50 रूपए का शुल्क चुकाना होगा।  

अपडेटेड आधार के कुछ प्रमुख लाभ

 

यह भी देखें : How To Link Aadhaar Card to LPG Gas Connection 2024 | Indane Gas Aadhaar Link Online

 

अपडेटेड आधार बनाए जीवन आसान | अपने आधार को सशक्त बनाने के लिए अपना डेमोग्राफिक विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता हमेशा अपडेटेड रखें। 

 1. एक देश, एक राशन कार्ड योजना के तहत लाभार्थी, देश में कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकते हैं

2. लाभार्थियों को मिल रहा है लगभग 1000 से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ

3. आधार की मदद से बैंकों में खाते खुलवाना हुआ और भी आसान

4. सिम कार्ड लेना हुआ और भी आसान

5. आधार से छात्रवृत्ति पाना हुआ और भी सरल व सुगम

6. बैंकों द्वारा प्रण लेने की प्रक्रिया हुई और भी सुविधाजनक

7. आधार ने गुमशुदा लोगों को उनके परिवारजनों से मिलवा कर लौटाई खोई हुई खुशियाँ

8. इनकम टैक्स रिटर्न ई-वेरीफाई करना हुआ और भी आसान

और भी अनेक लाभ…..

Document Update in Aadhar Card UIDAI gave this important advice:-

UIDAI has requested such person to get the documents updated in the Aadhar card from such person who got his Aadhaar made 10 years ago and after that he has never got updated in these 10 years. Those who have updated their Aadhaar even once within 10 years, it is not necessary to update the documents in the Aadhaar card.
The Unique Identification Authority of India (UIDAI) said that the Aadhaar number is used to avail various government schemes and services, for which the Aadhaar card has to be updated with the latest details, so that Aadhaar verification is not inconvenienced. At present, Aadhaar is mandatory in about one thousand schemes of the Center and all the states. You can update the Aadhaar card online as well as by visiting the center, for this you will have to pay a fee of Rs 50.

 

Some Main benefits of updated Aadhaar

Updated Aadhaar Make Life Easier | Always keep your demographic details like name, date of birth, gender and address updated to empower your Aadhaar. 

 1. Beneficiaries under One Nation, One Ration Card scheme can get ration from anywhere in the country

 2. Beneficiaries are getting benefits of more than 1000 government schemes

 3. With the help of Aadhaar, it became easier to open accounts in banks

 4. Getting SIM Card Easier

 5. Aadhar made scholarship easier and easier

 6. The process of taking pledge by banks became more convenient

 7. Aadhaar brings back lost happiness by reuniting missing people with their families

 8. E-Verifying Income Tax Returns Made Easier

 And many more benefits…..

 

यह भी देखें : https://mahafarama.in/csc-se-ayushman-card-download-kaise-kare/

CSC Se Ayushman Card Download Kaise Kare | Ayushman Card Download Kaise Kare 2024 | Download Ayushman Card Online

CSC Se Ayushman Card Download Kaise Kare | Ayushman Card Download Kaise Kare 2024 | Download Ayushman Card Online

CSC Se Ayushman Card Download Kaise Kare: अगर आप एक CSC Vle कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है! तो आप सभी के लिए बड़ी ही अच्छी जानकारी लेकर आए है! जैसा कि आप सभी को बता दें! कि बहुत सारे CSC Vle ऐसे है! जिनको आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने में कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा था! तो उन सभी के लिए हम यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी CSC Vle आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें! जिससे बड़ी ही आसानी से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जाएं! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से Ayushman Card Download करें!

Ayushman Card Download Kaise Kare 2024

अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना है! आप आयुष्मान कार्ड धारक है! आप आयुष्मान कार्ड धारक है या CSC Vle है! तो आप सभी के लिए हम यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें! अगर आप भी अपना Ayushman Card Download करना चाहते है! तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें!

आयुष्मान कार्ड क्या है

आप सभी को बता दें! कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं! और फिर कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त में पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है! इसका पूरा खर्च सरकार उठाती है! ये एक स्वास्थ्य योजना है और इसके जरिए जरूरतमंद और गरीब वर्ग को लाभ देने की कोशिश की जाती है!

CSC Se Ayushman Card Download Kaise Kare

  • सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
  • Home Page पर आपको Login का सेक्शन मिलेगा! जहाँ Operator के Option पर टिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको अपना User Id और Password डालकर Login करना है!
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • आपको जहाँ Ayushman Card Download करने का Link मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • जहाँ कुछ जरूरी जानकारी डालकर आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

आयुष्मान कार्ड धारक ऐसे डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

  • सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
  • Home Page पर आपको Login का सेक्शन मिलेगा!
  • जहाँ आपको Beneficiary (पहले से टिक रहता है) के आप्शन पर टिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालकर Auth Mode सेलेक्ट करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • जहाँ आपको आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने का Option मिलेगा!
  • जिस पर क्लिक करके आप अपना Ayushman Card Download कर सकते है!

 

यह भी देखें : https://mahafarama.in/mahtari-vandana-yojana-first-installment/

Mahtari Vandana Yojana First installment Date

Mahtari Vandana Yojana First installment Date महतारी वंदना योजना का पैसा इन दिन मिलेगा जानें संपूर्ण जानकारी

Mahtari Vandana Yojana First installment Date: अगर आपने भी महतारी वंदन योजना में आवेदन किया है! और आप आप सभी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त का इंतजार कर रहे है! तो आप सभी के लिए बड़ी ही अच्छी जानकारी है! क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि महतारी वंदन योजना की पहली किस्त कब आएगी! अब महतारी वंदन योजना की पहली किस्त पाने वाले लाभार्थी का इंतजार खत्म हो गया है! योजना की पहली किस्त आपके बैंक खाते में आने वाली है!

Mahatari Vandan Yojana Ka Paisa Kab Ayega

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि महतारी वंदन योजना की पहली किस्त को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है! Mahtari Vandana Yojana First installment Date कि राज्य की 70 लाख से अधिक महतारी वंदन योजना पात्र महिलाओं को योजना की पहली किस्त की राशि अंतरण 10 मार्च को सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा!

mahtari vandana yojana paisa kab milega,mahtari vandana yojana paisa kab aayega,mahtari vandana yojana list,mahtari vandana yojana list 2024,mahatari vandana yojana,mahtari vandana yojana first installment date,mahtari vandana yojana news today,mahtari vandana yojana rejected list

Mahatari Vandan Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare

  • सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

  • Home Page पर आपको आवेदन एवं भुगतान स्थिति के Option पर क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपको इस Page पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा को दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
  • Click करते ही आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी!
  • इस प्रकार से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है!

यह भी देखें: https://mahafarama.in/how-to-link-aadhaar-card-to-lpg-gas-connection/

CSC PM Vishwakarma Check Status Online Kaise Dekhe | PM Vishwakarma Yojana Mobile se Status Check

CSC PM Vishwakarma Check Status Online Kaise Dekhe | PM Vishwakarma Yojana Mobile se Status Check

CSC PM Vishwakarma Check Status Online Kaise Dekhe,PM Vishwakarma Check Status Online Kaise Dekhe: अगर आपने भी पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन किया है! तो उसका इस समय स्टेटस क्या है! किस प्रकार से आप सभी पीएम विश्वकर्मा योजना का सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे! और इसके साथ ही सरकार के तरफ जो 15000 रूपये बैंक खाते में दिए जाने थे! वो 15000 रूपये आप सभी के बैंक खाते में किस प्रकार से आएंगे! यह सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है!

PM Vishwakarma Yojana Mobile se Status Check

अगर आपने CSC के माध्यम से PM विश्वकर्मा योजना में आवेदन किया था या आपने खुद से आवेदन किया था! और आप पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस चेक करना चाहते है! तो आप सभी को हम यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से पीएम विश्वकर्मा योजना का स्टेटस चेक कर सकते है! आप घर बैठे अपने मोबाइल से Pm Vishwakarma Yojana Check Status 2024 कर सकते है! आप यह सारी जानकारी चेकपाएंगे! कि आपका फॉर्म ग्राम पंचायत या सभासद द्वारा पास Approved किया गया है! या नहीं Pending/Reject का स्टेटस चेक सकते है!

pm vishwakarma yojana status check,pm vishwakarma yojana mobile se status kaise dekhe,vishwakarma shram samman yojana status kaise check karein,pm vishwakarma yojana check status online kaise dekhe

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आपने पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन किया है तो आपका आवेदन फॉर्म प्रधान द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर अप्रूव्ड किया जाएगा! और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो सभासद द्वारा अप्रूव किया जाएगा! इसके बाद आपको योजना के तहत लगभग 15 दिनों तक ट्रेनिंग दी जाएगी। जब तक आपको ट्रेनिंग दी जाएगी! और उस दौरान प्रतिदिन के हिसाब से आपको 500 रुपए की राशि दी जाएगी! और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको प्रमाण पत्र के साथ ही टूलकिट खरीदने के लिए 15000 रुपए की राशि दी जाएगी! जो कि आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी! CSC PM Vishwakarma Check Status Online Kaise Dekhe

 

Pm Vishwakarma Yojana Check Status Online

 

  • सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद होम पेज खुलकर आ जाएगा!

 

 

  • Home Page पर आपको Login बटन पर क्लिक करना है! फिर आपको Applicant/Beneficiary Login के Option पर क्लिक करना है!

 

  • इसके बाद आपके सामने Login Page खुलकर आ जाएगा!
  • आपको अपना Registered Mobile Number दर्ज करना है!

  • Login करने के बाद आपके सामने Status खुलकर आ जाएगा!

 

  • इसके बाद Application Status के Option में Form का स्थिति देख पाएंगे!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने Pm Vishwakarma Yojana Form Status Check कर सकते है!

CSC Aapaar Card Project | One Nation, One ID

CSC Aapaar Card Project | One Nation, One ID

 CSC Aapaar Card Project | One Nation, One ID  जैसे आजकल आधार हमारी ज़िंदगी का एक बेहद ज़रूरी दस्तावेज बन चुका है चाहे आपको राशन लेना हो या सिम या फिर बैंक खाता खुलवाने में काम आता है! उसी की तरह सरकार स्टूडेंट्स के लिए एक ऐसा ही कार्ड बनवाने जा रही है! जो उनकी पढ़ाई लिखाई से लेकर कॉलेज में दाख़िला और नौकरी पाने में भी मदद करेगा!

अपार कार्ड क्या है?

स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री को अपार कार्ड कहते है! इसका एमटीबी यह है की आधार नंबर की तरह सरकार बच्चों का 12 अंकों का एक Permanent आईडी बनाएगी जो उनकी पढ़ाई पूरी होने या स्कूल बदलने पर भी एक ही रहेगी! और आधार कार्ड से लिंक रहेगी जिसकी जानकारी अपने आप अपडेट होती रहेगी!

Aapaar Card कैसे बनेगा?

अपार कार्ड बनवाने के लिए आपको कोई पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है! स्टूडेंट्स को इसको पाने के लिए अपने पैरेंट का कंसेंट फॉर्म लेकर अपने स्कूल / कॉलेज में देना होगा! और उनको कॉलेज व CSC के ज़रिए माध्यम से उनका परमानेंट अपार कार्ड नंबर मिलेगा!

 

  • अपार कार्ड स्टूडेंट्स को बस ट्रेन सब्सिडी / एमएसटी बनवाने में
  • परीक्षा शुल्क फ़ीस जमा करने में
  • और सरकारी संग्रहालयों में निःशुल्क प्रवेश मिल सकता है!
  • स्टूडेंट्स को बुक स्टेशनरी ख़रीदने
  • हॉस्टल के लिए सब्सिडी आदि में छूट आदि लाभ दिये जाएँगे!

नोट : आधार कार्ड तो अशिक्षित लोगो का भी बन सकता है! लेकिन अपार कार्ड केवल स्टूडेंट्स या पढ़ाई कर रहे लोगो का ही बन सकता है! जो किसी संस्था से शिक्षा प्राप्त कर रहे हो!

[One Nation One Student ID] वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी

नाम वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी
उद्देश्य प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के हर छात्र के लिए ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (एपीएएआर)’ नामक ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी बनाना।
लाभार्थी देश के छात्र, छात्राएं
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लांच होगी
आवेदन प्रक्रिया जल्द लांच होगी
वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी (ONOSID) एक राष्ट्रीय डिजिटल छात्र आईडी कार्ड है जो भारत में सभी छात्रों को, प्री-प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक जारी किया जाएगा। इसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित किया जा रहा है और इसे 2023-24 में लॉन्च किया जाएगा।